जंगल में प्यासा शेर हुआ बेहाल तो मदद को आया इंसान, दिल को छूने वाला वीडियो वायरल
Lion Video: जंगलों में भी भयंकर गर्मी में जानवर प्यास से परेशान हैं. ऐसे ही एक प्यासा शेर इंसान को देखकर भागा.हमला करने नहीं, बल्कि बोतल से पानी पीने.उस इंसान ने भी बिना देर किए बोतल का पानी पिलाया. बच्चे की तरह गटागट पानी पी गया शेर.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो