Viral Video: ट्रेनों की जनरल बोगी में कब बदलेंगे हालात, जान जोखिम में डालकर सफर करते यात्रियों का वीडियो वायरल
Indian Railway Train Video: कुछ साल पर सरकार ने वादा किया था था वो दिन दूर नहीं जब हवाई चप्पल वाले भी हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे. लेकिन इतने बरसों बाद भी हवाई जहाज तो छोड़िये आम आदमी को ट्रेन में भी सफर करना आसान नहीं हो सका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो है जिसमें यात्रियों से पेलमपेल भड़ी ट्रेन के दरवाजे पर यात्री लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं.