Love Jihad: बरेली में लुटी ब्यूटी पार्लर संचालिका की आबरू, कैसे कलावा और तिलक लगाकर घूमने वाले आबिद किया छलावा
Jun 02, 2023, 18:27 PM IST
बरेली में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. बरेली शहर की रहने वाली ब्यूटी पार्लर संचालिका को लव जिहाद में फंसाकद मुस्लिम युवक ने पहले दोस्ती की, फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. आरोपी अपने नाम और धर्म की पहचान छिपाने के लिए हाथ में कलावा बांधकर माथे पर तिलक लगाता था. आरोबी आबिद के परिवार ने बंधक बनाकर पीड़िता का जबरन धर्म परिवर्तन कराया, उसके बाद आबिद के साथ निकाह पढ़ाया. पीड़िता ने अब बरेली के सुभाषनगर थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है..