नई नवेली `देहाती भाभी` ने हरी साड़ी में हरियाणवी गाने `मेरे जिगर का छल्ला` पर मचाया धमाल, सादगी ने उड़ाए होश
Sep 15, 2022, 15:54 PM IST
सोशल मीडिया पर dance video तेजी से वायरल होते हैं. यूजर्स को डांस के कई वीडियो बहुत पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ''मेरे जिगर का छल्ला'' Mere Jigar Ka Challa गाने पर शानदार हरियाणवी डांस करती हुई नजर आ रही है. उसने हरी रंग की साड़ी पहन रखी है. उनके डांस स्टेप यूजर्स को बहुत पसंद आ रहे हैं. आप भी देखिए हरियाणवी डांस का यह शानदार वीडियो..