भोजपुरी गाने पर लड़की ने मटकाइ ऐसी कमर, यूजर्स बोले- `जवानी फूल टाइट बा`
Aug 26, 2022, 12:09 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर आए दिन भोजपुरी गाने पर बनाए गए डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो भोजपुरी के वायरल सांग जवानी फूल टाइट बा (jawani full tight ba) का वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की काले रंग की बेहद सुंदर लहंगा चोली में इस गाने पर गजब का डांस कर रही है. देखिए वीडियो.....