छोटे बच्चे के साथ प्यारे पपी की ये हरकत आपका दिल जीत लेगी
Feb 02, 2023, 08:00 AM IST
Viral Video: कहते हैं प्यार सिखाना नहीं पड़ता यह तो जीव-जन्तुओं का प्राकृतिक स्वभाव होता है. अब इस वीडियो में ही देख लीजिए कैसे एक छोटा सा पपी बच्चे के साथ आकर उसके पालने में लेट जाता है. देखने वाली बात यह है कि बच्चे को भी पपी का साथ पसंद है. वह ना तो डरता है और न ही उसे देखकर परेशान होता है.