Janhvi Kapoor का बैली डांस फिर वायरल, अशोका फिल्म के गाने सन सना सन पर डांस कर इंटरनेट पर फैलाई सनसनी
Oct 14, 2022, 12:09 PM IST
Jaanvi Kapoor Viral Video: बॉलीवुड की खूबसूरत और नई पीढ़ी की अदाकारा जाह्नवी कपूर ने एक बार फिर इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. जाह्नवी कपूर अपनी खूबसूरती के लिए तो मशहूर हैं ही और इस बार उनकी खूबसूरती दिखाई दी है डांस रील में. जाह्नवी कपूर ने अशोका फिल्म के मशहूर गाने सन सना नन पर बैली डांस किया है और वह ओरिजिनली करीना कपूर से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं.