मौत के मुंह से चकमा देकर लौटा कछुआ, देखिये वीडियो
प्रदीप कुमार राघव Sat, 11 Mar 2023-10:05 pm,
Tortoise Crocodile Viral Video: कछुआ बहुत ही शर्मीला और सीधा जानवर होता है लेकिन खतरा भांपते ही वह अपनी रक्षा करना भी जानता है. इस वीडियो में देखिए कैसे जब एक मगरमच्छ ने कछुए का अपने जबड़ों में भींचकर उसका शिकार करना चाहा तो कछुआ चकमा देकर उसके मुंह से भाग निकला और आलसी मगरमच्छ कुछ नहीं कर पाया.