नमक मिर्च के शौकीन गाय और बछड़े ने चटकारे लेकर खाए गोलगप्पे, दिल जीत लेगा ये वीडियो
Jun 06, 2021, 11:00 AM IST
आपने आज तक गाय को घास चरते देखा होगा. रोटी खाते देखा होगा लेकिन क्या कभी गोलगप्पे खाते देखा है. यकीनन आपका जवाब ‘ना’ ही होगा. लेकिन, इस वीडियो में गाय और बछड़े चटकारे लेकर गोलगप्पे खा रहे हैं. एक शख्स बड़े प्यार से गाय और बछड़े को गोलगप्पे खिला रहे हैं और दोनों मजे लेकर खा भी रहे हैं. देखिए इस मजेदार वीडियो को..