Anaconda: पंचकूला के जंगल में दिखा फिल्मों के अनाकोंडा जैसा विशालकाय अजगर, ट्विटर यूजर विजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
Oct 17, 2022, 07:02 AM IST
Anaconda like Python Viral Video: अनाकोंडा फिल्म का विशालकाय अजगर तो आपको याद ही होगा, इतना भयानक कि देखते ही जान सूख जाए. ऐसा ही विशालकाय अजगर दिखाई दिया है पंचकूला के बीर घग्गर गांव के जंगल में. ट्विटर यूजर विजय सिंह जो अपने आपको घूमने फिरने का शौकीन बताते हैं और जिन्हें वर्ल्ड हिस्ट्री और कल्चर में भी रुचि है उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है और दावा किया है कि यह अजगर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोगों ने पंचकूला के जंगलों में देखा है.