Viral Video : बिदकी भैंस से तेज रफ्तार बाइक सवार टकराया, हादसा देख कांप जाएगी रूह
Sep 19, 2022, 14:46 PM IST
Accident By Buffalo: यूं तो पालतू पशुओं के पास से भी गुजरने में सावधान रहना चाहिए, क्योंकि पता नहीं कब उनका मूड बदल जाए और आप उनके गुस्से का शिकार हो जाए. लेकिन एक शख्स ने यह लापरवाही कुछ ज्यादा ही कर दी. वह बाइक की तेज आवाज और रफ्तार के साथ जैसा भैंस के पास पहुंचा, भैंस डरकर बिदक गई और भैंस के मुड़ते ही वह शख्स भैंस से बाइक के साथ बहुत तेज गति से टकरा गया. बाइक दूर जाकर गिरी और उसके बाद वह शख्स अचेत से होकर बुरी तरह से तड़पता दिखाई दिया. यह हादसा बेहद दर्दनाक था.