`ये मैं हूं, ये मेरी गाड़ी है, ये मेरे फ्रेंड्स हैं, ये मेरी पार्टी चल रही है`, BJP विधायक का Pawri अंदाज वायरल
Mar 19, 2021, 11:41 AM IST
शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक (BJP MLA) हर्षवर्धन वाजपेयी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral on Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक पाकिस्तानी 'पावरी गर्ल' दनानीर मुबीन के अंदाज में नजर आते हुए कह रहे हैं-'ये मैं हूं, ये मेरी गाड़ी है, ये मेरे फ्रेंड्स है, ये मेरी पार्टी चल रही है', हर्षवर्धन (Harshvardhan) ने अपने दोस्तों के साथ ये वीडियो बनाया है. हर्षवर्धन वाजपेयी सूबे की सबसे शिक्षित विधान सभा से विधायक हैं..