Viral Video: शादी के लिए आने में दूल्हा हुआ लेट तो दुल्हन ने फोन कर दूल्हे को लगाई ऐसी झाड़
Oct 22, 2022, 09:45 AM IST
Bride Viral Video: सोचिए क्या हो कि आप ट्रेफिक जाम की वजह से या किसी और वजह से अपनी बारात लेकर जहां शादी के लिए जा रहे हैं वहां के लिए लेट हो जाएं और आपकी होने वाली दुल्हन का फोन आपको आए कि आप बहुत लेट हो गए हो अब मत आना. ऐसा ही हुआ एक एक शख्स के साथ.जब उसकी दुल्हन के फोन ने उसे परेशान कर दिया. देखिए वायरल वीडियो.