केकड़े ने उठाया भुट्टे का मजा, बड़े मजे से दाना-दाना खाते आ रहा नजर, देखें वीडियो
Jul 14, 2022, 15:27 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक केकड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप देख सकते हैं कि वायरल क्लिप में एक कड़ाही में जिंदा केकड़े को पकते हुए देखा जा सकता है. केकड़ा कड़ाही में पड़े भुट्टे के टुकड़े को मजे से खाता भी दिख रहा है. किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस वीडियो की हकीकत के बारे में भी जान लीजिए. उससे पहले आइए देखते हैं ये वीडियो.अब इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट की जनता का दिल टूट गया है. देखने से ऐसा लगता है कि भुट्टा खाते केकड़े का वीडियो किसी दूसरे कुकिंग वीडियो के साथ मर्ज करके बनाया गया है.