Cute Elephant Dance: छोटे हाथी ने कृष्ण भजन पर किया झूम झूम कर डांस, वीडियो वायरल
Oct 11, 2022, 11:09 AM IST
Elephant Dance on Krishna Bhajan: हाथी एक मस्त मौला जानवर है. उनके बच्चों का तो कहना ही क्या वह बड़े नटखट होते हैं. और अगर कुछ बड़े हो तब भी उनकी शरारतें खत्म नहीं होती हैं. सोशल मीडिया पर एक छोटे हाथी का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सजा धजा भगवान श्री कृष्ण के भजन पर झूम - झूम कर डांस कर रहा है. छोटे हाथी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.