Cute Puppy: अरे ये क्या हो गया, क्यूट पपी सीख रहा था टॉयलेट की अच्छी आदत
Nov 03, 2022, 06:54 AM IST
Cute Puppy Viral Video: घर में रहने वाले पालतू जानवर वही करने की कोशिश करते हैं जैसा कि घर के इंसान करते हैं. लेकिन यह इतना आसान नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ एक छोटे से पिल्ले के साथ, जो टॉयलेट इस्तेमाल करने की अच्छी आदत सीख रहा था, लेकिन बेचारे के साथ दुर्घटना हो गई, जिसके बाद उसके मालिक ने उसे बचाया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.