Trending Video: आसमान में नंगी आंखों से ग्रहों का दिखा अद्भुत नजारा, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो
Five Planets Rare Alignment in Sky: 28 मार्च 2023 की रात आकाश में ऐसा अद्भुत नजारा दिखाई दिया, जो मुश्किल ही कभी किसी ने देखा होगा. 28 मार्च की रात आसमान में मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र और यूरेनस एक लाइन में परेड करते दिखाई दिए. खास बात यह है कि नजारा बगैर किसी टेलिस्कोप के भी देखा जा सकता था.