Viral Video: सबवे के सामने लड़की का जबरदस्त डांस, टिप टिप बरसा पानी पर रवीना को भी किया फेल
Oct 04, 2022, 21:09 PM IST
Tip tip barsa Pani Viral Dance: सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील बनाना इन दिनों बड़ी संख्या में युवाओं का शौक बन गया है. लाइक कमेंट और व्यूज पाने के लिए युवा किसी भी हद तक जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक लड़की ने सबवे के सामने रवीना टंडन के गाने टिप टिप बरसा पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर वहां मौजूद पब्लिक भी हैरान रह गई.