Anand Mahindra: लड़की ने बनाई 15 महान हस्तियों की एक साथ तस्वीर, देखकर आनंद महिंद्रा गदगद, बोले - करेंगे मदद
Oct 28, 2022, 06:44 AM IST
Anand Mahindra Share Painter Girl Video: प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ नया और प्रेरणादायक करने वाले लोगों के वीडियो शेयर करते रहते हैं. उन्होंने फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़की एक साथ कुछ ही देर में 15 महान हस्तियों की तस्वीर बना कर दिखाती है. आनंद महिंद्रा इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, कि ऐसा कैसे हो सकता है वाकई यह लड़की एक बहुत ही टैलेंटेड आर्टिस्ट है. एक बार में 15 चित्र बनाना वाकई जादू है. अगर कोई इस लड़की को जानता है तो संपर्क करें. मैं उसे प्रोत्साहन दूंगा मुझे इस लड़की की मदद करके खुशी होगी.