Elephant Viral Video: गोलगप्पे वाले ने भूखे चटोरे हाथी की मौज कर दी
Oct 13, 2022, 10:51 AM IST
Elephant Binge on Pani Puri: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं लगता. कभी कुत्ता बाइक चलाता दिख सकता है तो कभी हाथी भी गोलगप्पे खाता देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हाथी भरे बाजार में पानीपुरी का आनंद ले रहा है और पानीपुरी वाला एक के बाद एक हाथी को गोलगप्पा खिलाये जा रहा है. यह वीडियो असम के तेजपुर का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं वाह गोलगप्पे वाले ने तो हाथी की मौज कर दी.