सालियां हों तो ऐसी, जूते चुराए नहीं छीनने के लिए जीजा से ही भिड़ गईं और फिर आपस में ही हो गई गुत्थम-गुत्था
Jun 08, 2021, 12:53 PM IST
आप देख सकते हैं कि दूल्हा शादी की रस्म पूरी करके खड़ा होता है, लेकिन तभी अचानक कुछ सालियां अपने जीजा के पास पहुंचती हैं और उनसे जूते चुराने के बजाय सामने से छीनना शुरू कर देती हैं. आखिर में जब जूते निकल जाते हैं तो सालियां आपस में ही छीनने लग जाते हैं. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो