Trending Video: कोच्चि मेट्रो ट्रेन की महिला कर्मी ने कोच में पुरुष साथी संग किया डांस, वीडियो वायरल
Metro Train Staff Dance in Coach: दिल्ली मेट्रो ट्रेन में पिछले कुछ दिनों से डांस वीडियो रील बनाने के वीडियो वायरल होने के बाद अब कोच्चि से धमाकेदार वीडियो सामने आया है. खास बात यह है कि यहां किसी यात्री ने नहीं बल्कि मेट्रो ट्रेन की महिला कर्मी ने पुरुष साथी संग तमिल गाने पर डांस किया.