Child Viral Video: क्लास में सबक याद करते बच्चे ने दिखाया गजब का जोश वीडियो वायरल
Oct 19, 2022, 07:09 AM IST
Child Learning Loudly in Class Viral Video: कहते हैं बच्चे जो भी करते हैं मन से करते हैं और अगर एक बार उनका मन किसी काम में लग जाए तो पूरा जोश दिखा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में जोर-जोर से अपनी क्लास के बच्चों को सबक याद करा रहा है. जिस जोश के साथ बच्चा बोल रहा है उसे देखकर सब के चेहरे पर हंसी आ जा रही है. आप भी देखिए यह जोशीला वायरल वीडियो