Water Bottle: रोटी जेहाद के बाद पानी जेहाद, पानी की बोतलों में थूकता दिखा शख्स, वीडियो वायरल
Nov 08, 2022, 16:45 PM IST
Man Spitting in Water Bottle Viral Video: बीते एक- दो वर्षों में ढाबे पर या शादियों में रोटी बनाने के दौरान उनमें थूकने की वीडियो काफी वायरल हुए. कुछ वीडियो में थूकने वालों की पहचान अल्पसंख्यकों के रूप में हुई. लेकिन इस तरह की घटनाओं लगातार सामने आ रही हैं. अब एक और वीडियो सामने आया हैं जिसमें एक शख्स पानी की बोतलों में थूकता नजर आ रहा है. ये वही पानी की बोतलें हैं जो घरों और दफ्तरों में सप्लाई की जाती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कह रहे हैं कि यह लोग समाज के दुश्मन है इनको सजा मिलनी चाहिए.