Viral Video: बाबा का दिमाग तो देखो, गर्मी और धूप से राहत के लिए सर पर लगा लिया सोलर फैन
Sep 21, 2022, 09:15 AM IST
Solar Fan On Head Viral Video: जुगाड़ लगाने में हिंदुस्तानियों का जवाब नहीं. कम खर्च में राहत कैसे लेनी है कोई हिंदुस्तानियों से पूछे. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक साधु बाबा सर पर सोलर प्लेट के साथ सोलर फैन लगाए हुए हैं, जिससे पंखे की हवा सीधे उनके मुंह पर आती है और उन्हें गर्मी और धूप से राहत मिलती है. साधु बाबा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.