Viral Video: भलाई का तो जमाना ही नहीं, मदद करने वालों को ही बैल ने बुरी तरह रौंदा
Nov 04, 2022, 14:27 PM IST
Man Hit By Cow Viral Video: कहा जाता है कि कर भला हो भला लेकिन शायद ऐसा हमेशा नहीं होता. जरूरी नहीं कि आपने किसी के साथ भलाई की हो तो बदले में आपके साथ वह अच्छा ही करेगा. यकीन ना हो तो इस वीडियो को देख लीजिए. इंसान तो इंसान जानवर भी जरूरी नहीं कि भलाई के बदले आपके साथ दयालुता से पेश आएं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दो शख्स पेड़ में फंसे एक गाय के बछड़े यानी कि बैल को बचाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जैसे ही पेड़ में फंसा बैल छूटा, बैल ने उन दोनों युवकों को बुरी तरह से टक्कर मार दी.