Video: NCL में खेल की आड़ में बुलाई गई लड़कियां, डांसरों के साथ अधिकारी और कर्मचारियों ने लगाए ठुमके
Sep 25, 2022, 12:45 PM IST
सोनभद्र-NCL टेबल टेनिस प्रतियोगिता समापन पर फूहड़ता -डांसरों के साथ ठुमके का वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डांसरों के साथ अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन के नेता भी ठुमके लगा रहे हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. NCL के अमलोरी परियोजना परिसर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. शुक्रवार शाम समापन का रंगारंग कार्यक्रम था.