Waterfall: इंद्रधनुष वाला झरना ! देखते ही हो जाएंगे मोहित
Nov 01, 2022, 09:00 AM IST
Rainbow Waterfall: सोशल मीडिया पर एक वाटरफॉल यानी झरने का वीडियो वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि इस वाटरफॉल से पानी नहीं बल्कि मानो इंद्रधनुष गिर रहा है. इस वाटरफॉल की सुंदरता देखते नहीं बनती. ये इतना मोहक है कि आप इसे देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.