Rasgulla Tea: तंदूरी चाय को छोड़िए साहब, अब आ गई है रसगुल्ला चाय, कोलकाता के टी स्टॉल का वीडियो वायरल
Oct 17, 2022, 09:27 AM IST
Rasgulla Tea Stall: कहते हैं इंसान अपने शौक के लिए जीता है और इसी में से एक है अलग-अलग तरह की डिश खाना या पेय पदार्थ पीना. कुछ वर्षों पहले तंदूरी चाय बाजार में आई और फिर पूरे देश भर में लोगों का शौक बन गई. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रसगुल्ला चाय भी हो सकती है? शायद नहीं, लेकिन कोलकाता के एक टी स्टॉल पर रसगुल्ला चाय ना केवल बन रही है बल्कि लोग इसे शौक से पी भी रहे हैं. आइए देखते हैं उस टी स्टाल का यह वायरल वीडियो.