दुल्हन को शादी में मिला गिफ्ट बॉक्स, स्टेज पर खोला तो हो गई शर्म से लाल, देखें मजेदार वीडियो
Jul 11, 2021, 08:54 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है. दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. तभी स्टेज पर कोई रिश्तेदार आता है. रिश्तेदार दुल्हन को एक गिफ्ट देता है. दुल्हन उत्साहित होकर गिफ्ट बॉक्स खोलती है. फिर गिफ्ट देखकर दुल्हन हल्का सा मुस्कुराकर वह गिफ्ट बॉक्स को किनारे कर देती है.