Seal: समंदर के Dogs जैसी होती है Seal, कुत्तों की तरह इसे भी आदमियों की संगत पसंद
Oct 27, 2022, 19:36 PM IST
Seal Dogs of Sea: सील समंदर में रहती है और वह दूसरे ही समुद्री जानवरों की तरह दूसरे समुद्री जीवों का शिकार करती है. लेकिन अक्सर क्योंकि आदमी भी उसे खाना देते रहते हैं इसलिए उन्हें आदमियों की संगत पसंद होती है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक समुद्री गोताखोर जब समंदर में किसी जांच के लिए जाता है तो सील उसके पास कुत्ते की तरह जाकर सूंघने और चाटने लगती है. देखिए यह वायरल वीडियो.