Udaipur Viral Video: ढोल-नगाड़ों के साथ गधों से खिंचवाई 18 लाख की कार, वजह कर देगी हैरान
Donkeys Dragged Car: उदयपुर में एक शख्स ने 18 लाख रुपये की नई कार को गधों से खिंचवाया, इतना ही नहीं शख्स ने कार कंपनी की बेज्जती के लिए ढोल- नगाड़ों के साथ कार को खिंचाते हुए जुलूस भी निकाला. कार मालिक के मुताबिक उसने कार को एक महीने पहले ही खरीदा था. लेकिन वो खराब हो गई, जिसके बाद उसने गुस्से में कार का जुलूस निकलवा दिया.