Haye Haye Ye Majburi: `हाय हाय ये मजबूरी` गाने पर जब नाची ऊर्फी जावेद और अंजली अरोड़ा, दोनों को एक साथ देख लोगों ने उड़ाया खूब मजाक
Oct 13, 2022, 18:02 PM IST
Anjali Arora Urfi Javed Dance on Haye Haye Ye Majburi: सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में रहने के लिए ऊर्फी जावेद तरह-तरह के आउटफिट ट्राई करती रहती हैं और वहीं पिछले दिनों तथाकथित MMS कांड को लेकर सुर्खियों में रही अंजलि अरोड़ा भी अपने प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और अब जब ऊर्फी जावेद की नई एल्बम हाय हाय ये मजबूरी आ रही है तो दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक साथ डांस कर इस गाने का प्रमोशन किया. दोनों को एकसाथ डांस करते देख सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है.