बकरी को देख उसकी तरह कूदने लगा भारी भरकम गैंडा, दोनों की मस्ती देख नहीं रुकेगी हंसी
Nov 08, 2022, 12:45 PM IST
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक बेबी गैंडे का वायरल हो रहा है जिसमें उसे बकरी के साथ, उसकी तरह ही कूदते हुए देखा गया है. भारी-भरकम गैंडे को भी अपनी बकरी दोस्त का साथ देते हुए कूदते हुए देख खूब खुश हो रहे हैं.बकरी के साथ गैंडे के इस तरह से खेलने और मस्ती करने का वीडियो यूजर्स के दिलों पर छा गया है.