Agra-Gwalior NH Accident:आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर नीचे लटका ट्रक, बाल-बाल बची राहगीरों की जान
Agra-Gwalior NH Accident:आगरा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब एक ट्रक हाईवे से नीचे लटक गया. हादसे के बाद ट्रक में लदे प्लास्टिक दानों से भरे कट्टे नीचे सड़क पर गिरे. गनीमत रही कि ग्वालियर हाईवे पर ट्रक नीचे आकर नहीं गिरा. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक, सामान लेकर ट्रक पानीपत से कर्नाटक की ओर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को नीचे उतार कर रास्ता खोला.