Watch Video: हाईवे पर ड्राइवर को सीसा साफ करना पड़ा महंगा, लुटेरों ने लूटा ट्रक, जानिए क्यों?
Nov 10, 2022, 01:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 4 आरोपियों ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए गैंग बनाया था. ये गैंग लूट की वारदात को अंजाम देती थी. इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, फरार चल रहे दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस तरह की दूसरी वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. देखें वीडियो...