राज्यरानी एक्सप्रेस में TT ने पुलिसवाले को दिखाया आईना, बेटिकट यात्रा पर हुई जमकर फजीती
Hardoi Video: उत्तर प्रदेश के हरदोई में राज्यरानी एक्सप्रेस में एक पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच सीट को लेकर तीखी नोकझोक हुई. पुलिसकर्मी अनाधिकृत रूप से एसी चेयर कार में यात्रा कर रहा था. टीटीई ने टिकट मांगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने सीट खाली करने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. टीटीई ने पुलिसकर्मी को खरी खोटी सुनाई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह घटना हरदोई से संडीला तक के बीच की है. पुलिसकर्मी के अनाधिकृत यात्रा करने पर सवाल उठ रहे हैं.