Firozabad News: टूंडला विधायक को ग्रामीण ने दिया ऐसा जवाब, नेता जी तिलमिला गए
Tundla MLA Viral Video: यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का ग्रामीण से बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. विधायक इस वीडियो में अपनी पावर के बारे में ग्रामीण को बता रहे हैं। ग्रामीण ने जवाब दिया कि पावर तो हमारे वोट से ही आई है.