Turkey Accident Live Video: तुर्की में लोगों को तिनके की तरह उड़ाती चली गई बस, 34 लोगों की दर्दनाक मौत
Aug 22, 2022, 15:22 PM IST
तुर्की से एक बहुत ही दुखद और अजीब सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक कार पलट गई थी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम उन्हें बचाने में जुटी थी. मौके पर एंबुलेंस और पुलिस टीम थी, तभी वहां एक बेकाबू बस दूसरी तरफ से आई और सबको रौंदते हुए चली गई. बस के रास्ते में जो भी कोई आया बस ने उसे तिनके की तरह उड़ा दिया. इस हादसे में 34 लोगों के मरने की खबर है. वहीं करीब 20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.