टर्की मेड `जिगाना पिस्टल` से मारी गई थी अतीक और अशरफ को गोलियां, जानिए Pistol का पंजाब कनेक्शन
Apr 16, 2023, 12:36 PM IST
Turkey made Zigana Pistol used for killing Atique Ahmed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने टर्की मेड जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया था. पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इसी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था.