Viral Video: कछुओं के शाही ठाठ का वीडियो वायरल, वीडियो देख आप भी करेंगे शेयर
Wild Life Videos: जंगल में जानवरों की हरकतें भी कभी-कभी बड़ी ही मजेदार होती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ कछुए दरियाई घोड़े यानी घड़ियाल की पीठ पर झील में धूप सेंकते नजर आ रहे हैं और घड़ियाल भी बड़े मजे से उन्हें अपनी पीठ पर सवारी कर रहा है.