Tushar Deshpande Marriage: शादी के बंधन में बंधे MS धोनी के धुरंधर, दुल्हनिया है फैशन डिजाइनर
Tushar Deshpande Marriage: IPL 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. तुषार ने नाभा गदमवार को अपना जीवन साथी बनाया है. सोशल मीडिया के जरिए तुषार ने अपने फैंस को अपनी शादी की जानकारी दी है.