Twin Tower Demolition Video: कुछ इस तरह से गिरेगा ट्विन टावर, देखिए विदेशों में कैसे गिराई गई सैंकड़ों फीट ऊंची बिल्डिंग
Aug 27, 2022, 10:59 AM IST
Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर-93 के सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बना ट्विव टावर रविवार को धाराशाई कर दिया जाएगा. एडीफाइस कंपनी के इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता द्वारा बजन दबाते ही दोनों ट्वावर 9 सेकेंड के भीतर जमीन पर गिर जाएंगे. इस Skyscraper को कंट्रोल्ड इंप्लोजन तकनीक से गिराया जाएगा. इस तकनीक में खास बात ये है कि इसमें ब्लास्ट के बाद कोई भी मलबा इधर उधर नहीं जाता. ना ही बिल्डिंग टूट कर इधर उधर गिरती है. दरअसल CIT में बिल्डिंग के पिलरों पर बम लगाए जाते हैं जिसमें धामका होते ही पूरी बिल्डिंग नीचे की तरफ ऊर्ध्वाधर गिरने लगती है. ऊपर से देखने में एसा लगता है कि मानों बिल्डिंग जमीन के अंदर धसती जा रही हो. इस तकनीक में आस पास के लोगों को किसी भी तरह के जान-माल का खतरा नहीं होगा हालांकि धुल के गुब्बार से उन्हें थोड़ी तकलीफ जरुर हो सकती है. अब ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी गगन चुंबी इमारत को पहली बार इस तरह से गिराया जा रहा हो. इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीरे सामने आई जहां बड़े-बड़े इमारतों को पलक झपकते ही मलबे में बदल दिया गया...