ढाई फुट के शरीफ को दुल्हन की तलाश, डीएम से कही मन की बात WATCH VIDEO
Nov 30, 2022, 11:18 AM IST
Mohammad Sharif: शामली के ढाई फीट लम्बाई वाले अज़ीम मंसूरी की शादी के बाद रायबरेली के मोहम्मद शरीफ के अरमान भी जगे हैं. ढाई फुट के मोहम्मद शरीफ ने सरकारी घर मिलने के बाद जिला प्रशासन से घरवाली की व्यवस्था कराये जाने की गुहार लगाने पहुंचे.