Shahjahanpur News: बीच बाजार सड़क पर छिड़ा संग्राम, चपेट में आए बाइकवाले की मुश्किल से बची जान
Shahjahanpur Bull Fight Video: शाहजहांपुर मे आवारा पशु न केवल जान ले रहे हैं बल्कि सड़कों पर लड़ाई कर राहगीरों को घायल भी कर रहे हैं. थाना चौक कोतवाली के राजघाट चौकी के तिराहे पर दो सांड आपस में भिड़ गए. इस जंग के बीच बाइक सवार यात्री बालबाल बच गया. सांडों की इस लड़ाई में बाइक सवार के ऊपर सांड कूद पड़ा जिसके चलते बाइक सवार की बाइक रोड पर ही पलट गई. गनीमत यह रही कि सांड का पैर और सींग उसको नहीं लगे वरना उसकी जान भी जा सकती थी.