Gorakhpur Accident: घने कोहरे की वजह से एक के बाद गाड़ियां आपस में टकराई, टोल नाका भी कर दिया तबाह
Gorakhpur Toll Booth Accident: गोरखपर के बेलीपार कटिया टोल टैक्स बूथ पर घने कोहरे की वजह से भीषण हादसा हो गया. यहां दो गाड़ियां कोहरे की वजह एक के बाद एक आपस में टकरा गईं. इस हादसे में टोल नाका भी पूरी तरह तबाह हो गया. हादसे की तस्वीरें बताती हैं कि यह दुर्घटना की भीषण रही होगी.