Farmers Protest: किसानों के दिल्ली मार्च पर फिलहाल दो दिन के लिए रोक, सरवन सिंह पंढेर ने बताया क्या है वजह
Farmers Protest Update: किसानों के दिल्ली मार्च पर फिलहाल दो दिन के लिए रोक लग गई है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से कहा कि "हम खनौरी बॉर्डर पर हुई घटना पर चर्चा करेंगे. फिलहाल दो दिन के लिए दिल्ली मार्च टाल दिया गया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगी." बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिसके बाद पंढेर ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.