WATCH: 11 लोगों को बनाया शिकार बना चुके नरभक्षी की तलाश करेगी दो हथिनी सुलोचना और डायना, जानिए क्या है पूरा मामला
Jul 30, 2023, 13:20 PM IST
Bijnor News: बिजनौर जिले मे नरभक्षी गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. नरभक्षी गुलदार पिछले 7 महीने में 11 इंसानों को अपना निवाला बना चुका है. हैरानी की बात है कि जिले का वन विभाग कुंभकरणी नींद मे सोया रहा. अब तीन दिन पहले नगीना इलाके के तेलीपुरा मे बीस साल के संदीप को खेतो पर काम करते वक़्त नरभक्षी ने अपना निवाला बनाकर नया शिकार किया है. संदीप की मौत के बाद तमाम किसान संगठनों ने वन विभाग के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.