देखें मछलियों की `धुआंधार` जंग का ये मजेदार Video, हो जाएंगे लोटपोट
Feb 11, 2021, 15:27 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि दो मछलियां कैसे एक दूसरे से फाइट कर रही हैं. एक मछली ने दूसरे पर मिट्टी फेंकी तो दूसरी भी बदला लेने के लिए तैयार हो गई. वीडियो देख कर ही ये समझ में आ जाएगा कि लड़ाई, गुस्से और बदले की भावना हम इंसानों में ही नहीं, बल्कि हर जीव में है. देखें ये मजेदार वीडियो...