बच्चों के खलने को लेकर हुए विवाद में हथियार लेकर पहुंचे लोग, देखें Video
Apr 05, 2023, 13:52 PM IST
Viral Video: घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के औरंगाबाद इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, यहां गांव के निर्माणाधीन घर के बाहर बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हो गया. यहां बच्चे को डांट कर भगाना परिजनों को नागवार गुजरा. परिजन हथियारों के साथ मौके पर पहुंच गए और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और आधा दर्जन लोग इस दौरान घायल भी हो गए. दो समुदाय के लोगों में संघर्ष की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष आपस में लड़ते नजर आए. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज भी किया है. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.